Tuesday, March 16, 2021

The Open Mic 1.0 Mohsinpur Mansoorpur akbarpur ambedkarnagar By मेरे गले की राग

 The Open Mic 1.0 Mohsinpur Mansoorpur akbarpur ambedkarnagar

By  मेरे गले की राग


प्रतिभा कलाकारों के अंदर बसी हुवी ऐसी महक है जो दूर से ही महक उठती है मंच को देखते ही, कुछ ऐसा ही हुवा जिला मुख्यालय अकबरपुर अम्बेडकरनगर के मोहसीनपुर मंसूर पुर में, बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तत्वाधान में मेरे गले की राग संस्था के द्वारा किया गया जिसमे मोहसीनपुर के आसपास के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आसपास के लोगो को अपनी प्रतिभा के सौंदर्य से मन मोह लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार तिवारी जी (हिंदुस्तान मीडिया वरिष्ठ पत्रकार ) वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव जी , डांस के गुरु श्री अभिलाष जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग के जिला अध्यक्ष और मेरे गले की राग संस्था के निदेशक श्री शुभम श्रीवास्तव जी और जिला उपाध्यक्ष और दिल से डांस अकेडमी के संस्थापक श्री सत्यम गौंड जी ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया, जिला अध्यक्ष और डांस गुरु अभिलाष जी ने बच्चो को सर्टिफिकेट और टॉप टेन बच्चो को एक विशेष उपहार भेट किया, कार्यक्रम में सत्यम जी को संचालन करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेट किया गया अतिथि और मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिन्ह देकर जिला अध्यक्ष जी ने सम्मानित किया और सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया, कार्यक्रम में आसपास के लोगो ने भीड़ जुटा कर कार्यक्रम का आनंद लिया