Sunday, October 27, 2019

Happy dipwali- दीपावली की शुभकामनाये By Shubham Srivastava

।। मेरे गले की राग।।

दीपावली की शुभकामनाये

दीपों का पर्व है बहुत सुहाना, 

प्रकाशमयी हुआ ये सारा जमाना,

आज मां लक्ष्मी से प्रार्थना करूंगा अवश्य,

दीपों की तरह आपका उज्जवल हो भविष्य,

आप हस्ते रहिए मुस्कराते रहिए,

अपने परिवार के साथ दीपावली मानते रहिए,


आपके अच्छे स्वास्थ और धन की करते है कामना,

आपको परिवार सहित दीपावली की शुभकामना

"और बच्चों को इक बात हैं बताना,

पटाखों को जरा सम्हाल के जलाना"



By Shubham Srivastava 8.30 pm 27/10/2019

No comments:

Post a Comment

मेरे गले की राग "MAA"

Blood Donor Day 14th June

  विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान को स्वीकार करने के लिए 14 जून को मनाया ...