Mr. X in Bombay- One of My favorite song
मेरे मेहबूब क़यामत होगी..........................
मेरे मेहबूब क़यामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरी नज़रे तो गिला करती है, तेरे दिल को भी सनम तुझसे शिकायत होगी
मेरे मेहबूब ......
तेरी गली मे आता सनम नगमा वफ़ा का गाता सनम
तुझसे सुना न जाता सनम, फिर आज इधर आया हूँ मगर ये कहने मै दीवाना
खत्म बस आज यह वेह्शत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे मेहबूब.....
मेरी तरह तू आहें भरे तू भी किसी से प्यार करे
और रहे वो तुझसे परे तूने ओ सनम ढाये हैं सितम
तो ये तू भूल न जाना की न तुझसे भी इनायत होगी
आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
मेरे मेहबूब क़यामत होगी आज रुसवा तेरी गलियों में मोहब्बत होगी
नाम निकलेगा तेरा ही लब से जान जब इस दिल ए नाकाम से रुखसत होगी
मेरे मेहबूब.......
Singer- Kishor kumar 1964
मेरे गले की राग
No comments:
Post a Comment