Friday, November 16, 2018

"मां - बाप"


हर दिन नया हैं, हर सुबह है ताजे
रखे नई सोच और करे प्यार से बातें

समस्या का तो काम है आना,
हमारा काम है उसे सुलझाना,

हम चाहे तो समस्या बढ़ाए,
हम चाहे तो समस्या घटाए,

मां बाप ने बहुत मेहनत की हमे यहां तक लाने में,

अब हमारी जिम्मेदारी है उनकी खुशियां दिलाने में,

कभी मां बाप हमारी बड़ी से बड़ी गलतियां भी माफ़ करते थे 

अब बारी हमारी है , उनकी किसी भी गलती को माफ़ करने की,

बचपन में मां बाप हमारी जिदे पूरी करते थे ,

अब बारी हमारी है उनकी सारी जिदे पूरी करने की,

जब हम बच्चे थे तब मां बाप जवां होते है,

जब हम जवां होते है तो मां बाप बच्चे के समान होते है,

इस बात का ध्यान हमे रखना होगा,

हमारे जन्म के समय मां ने कितना दर्द शहा होगा,

 उस दर्द को महसूस कर के बच्चो एक बात समझना,

मां बाप को खुशी ना दो चलेगा,
पर उन्हें दर्द कभी मत देना,

मां बाप की कोशिश भी लाजवाब है,
 बच्चो की सफलता में सबसे बड़ा हाथ है,

मां बाप हमारे  लिए तब तक लगे रहते है 

जब तक कि बच्चे कहीं अच्छी जगह ना लग जाए,

अब अगर हम अच्छी जगह लग गए है ,

तो कम से कम 10, 12 साल उनकी देखभाल करने में लग जाए,

जरूरी नहीं कि मां बाप हमारे आज्ञा का पालन करे,

पर जरूरी ये है कि हम मां बाप की  आज्ञा का पालन करे,

जब हम बच्चे थे तो ना जाने कौन सी खुशी कुर्बान कर दी हमारी खुशी के लिए,

अब वक्त है कि हम अपनी खुशी के बजाय उनकी खुशियों पर ध्यान दे,

Written
By-shubham Srivastava

16/11/2018 01:28AM

3 comments:

मेरे गले की राग "MAA"

Blood Donor Day 14th June

  विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान को स्वीकार करने के लिए 14 जून को मनाया ...