Sunday, August 2, 2020

happy friendship day a poetry by Mere_Gale_ki_raag

दोस्तों के नाम एक शाम


एक ही सिगरेट में 3 लोगों का पीना
और एक ही कमरे में 30 लोगों का रहना

यहीं दोस्ती है.....

नाम से बुलाओ तो कोई सुनता ही नहीं 
दो चार गाली पे तो कोई कुछ बोलता ही नहीं

यही दोस्ती है.....

हॉस्टल से कूद कर गर्ल फ्रेंड से मिलने जाना
रूम मेट का माना कर देना और क्लास मेट का कूद कर आना

यही दोस्ती है......

दोस्त दारू ना पिए तो गर्ल फ्रेंड की कसम दिलाना
और दोस्त दारू पी ले तो गर्ल फ्रेंड की कहानी बताना

यही दोस्ती है.....

छत पे तेरी वाली आ गई है, चिल्ला के बताना,
और उसकी रूम मेट नहीं आयी
उस पर गुस्सा आना

ग़ज़ब के हो यार तुम
चेहरे की मुस्कान तुम

गलत, सही में भागीदार तुम
मेरी जिंदगी के किरदार तुम

©️ मेरे गले की राग

No comments:

Post a Comment

मेरे गले की राग "MAA"

Blood Donor Day 14th June

  विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान को स्वीकार करने के लिए 14 जून को मनाया ...