Tuesday, November 10, 2020

PMJKY – कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग के मार्गदर्शन में कराया गया नगर में पहला शोकेस प्रदर्शन

 PMJKY – कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग के मार्गदर्शन में कराया गया नगर में पहला शोकेस प्रदर्शन


प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान उ प्र, कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग के मार्गदर्शन में THE OPEN MIC का आयोजन "मेरे गले की राग" संस्था द्वारा "दिल से डांस एकेडमी" में आयोजित किया, कार्यक्रम में नगर के अकबरपुर तहसील के कलाकारो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कलाकार गब्बर गैंग के सदस्य बृजेश, जीतेन्द्र,रमाकांत , इंद्रेश, ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, आरुषि, उत्कर्ष, राज मोदनवाल,आरुहि, आदर्श , प्रिंशु, अजय, निष्ठां, नितीश, अर्जुन,शिवराज, तरंग, प्रियांशी,नीलेश, नवनीत, अलोकिक, ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया और  कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष शुभम् श्रीवास्तव कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग उ प्र, दिल से डांस एकेडमी के संस्थापक और जिला उपाध्यक्ष सत्यम गोंड कला एवं सांस्कृतिक प्रभाग उ प्र ने की

कार्यक्रम में सहयोगी सदस्य कैमेरा मैन अलिंद मौर्या और DSD  के क्रू मेंबर का  सहयोग सराहनीय रहा। कला एवं संस्कृति प्रभाग सभी कलाकारों से यही कहना है कि इससे जुड़े और इस मंच पर अपना हुनर दिखाएं ।























































 

No comments:

Post a Comment

मेरे गले की राग "MAA"

Blood Donor Day 14th June

  विश्व रक्तदाता दिवस रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्वैच्छिक रक्तदाताओं के योगदान को स्वीकार करने के लिए 14 जून को मनाया ...